संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन – विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने किया नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत, वितरित की पुस्तकें और गणवेश, लगाए वृक्ष “एक पेड़ माँ के नाम”

दुर्ग, दिनांक 3 जुलाई 2025/ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिखली में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन उत्साह एवं गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन जी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग जिला पंचायत के सभापति श्री जितेन्द्र यादव जी मंचासीन रहे। इन जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

मुख्य अतिथि विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि –

“आज इस विद्यालय में शिक्षकों व स्थानीय जनों के सहयोग से बहुत अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है। एक समय था जब मैं इस विद्यालय में प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत था, तब संसाधनों की कमी थी लेकिन मन में संकल्प था। आज आप सबके आशीर्वाद से मुझे दो बार विधायक बनने का अवसर मिला है। जीवन में यदि हम ठान लें, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। मैं चाहता हूं कि यहां के बच्चे भी लगन और अनुशासन के साथ पढ़ें, आगे बढ़ें और इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।”

उन्होंने मंच से नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया, तथा उन्हें निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि यह केवल पौधा नहीं, संवेदनाओं और स्मृतियों का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अपनी माता जी की स्मृति में एक पौधा रोपित किया और सभी से आग्रह किया कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम जरूर लगाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन जी ने अपने संबोधन में नवप्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि –
“शिक्षा जीवन को दिशा देती है, शासन द्वारा जो सुविधाएं बच्चों को मिल रही हैं, उनका सदुपयोग कर वे आगे बढ़ें और समाज में एक मजबूत स्थान बनाएं।”
विशिष्ट अतिथि श्री जितेन्द्र यादव जी ने भी विद्यार्थियों को अनुशासित जीवनशैली अपनाने और शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि –
“विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, यहां से निकलने वाले छात्र आने वाले कल के निर्माणकर्ता हैं। अतः सभी बच्चों को शिक्षकों के प्रति आदरभाव और नियमितता बनाए रखना चाहिए।”

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाला में व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय का शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण बेहतर होता है।

पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री नेमसिंह साहू ने प्रवेश उत्सव आयोजन की संकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं श्री स्वरूप साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बच्चे विद्यालय नियमित रूप से आएं और अनुशासित होकर शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष जांगड़े द्वारा किया गया, जिन्होंने सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल हो पाया है और हम भविष्य में भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू, जनपद सदस्य संतोष निषाद, विधायक प्रतिनिधि दिलहरन यादव, संत चौहान, पंकज भारती, SMC अध्यक्ष लालमन यादव, नकुल निषाद, दिनेश यादव, उपसरपंच नोमेश साहू, श्रीमती मिथिला यादव, महेंद्र साहू, राजा यादव, प्रवीण यादव, दिनेश रैक्सेल, देशमुख, चतुर्वेदी, तिवारीजी, रानू वर्मा, मीना पटेल, बिंदु साहू, पाण्डेय मैडम, इंद्राणी यादव, स्मिता तिवारी, ममता डरसेना, श्रीमती देशलहरा प्रधान पाठक, योगिता चंद्राकर, शिखा गुप्ता, शिक्षक दिनेश शर्मा, शर्मा जी प्रधान पाठक, श्रीमती साहू मैडम, भाई मैडम सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक एवं संकुल के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए और उत्सव को प्रेरणादायक एवं स्मरणीय बना दिया।