Chhattisgarh

संकल्प महिला मंडल ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

कोरबा 30 जून 2025- हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा के आवासीय कॉलोनी स्थित रविंद्र सांस्कृतिक भवन (सीनियर क्लब) में संकल्प महिला मंडल द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। यह सफाई मित्र एचटीपीएस के संयंत्र परिसर एवं आवासीय कॉलोनी को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने में योगदान देते हैं। इन सफाई मित्रों को संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव के हाथों उपहार व मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मंडल की उपाध्यक्ष प्रियंका पाटले, अभिलाषा गुप्ता, मिनती स्वेन, मनीषा पांडे, कविता पंड्या और अनुराधा राव उपस्थित रहीं।


इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव द्वारा ‘‘स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व’’ विषय पर अपने विचार रखें। श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में सफाई मित्रों के कार्यों की विशेष रूप से सराहना की गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव संगीता कोरम ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहसचिव माधुरी जायसवाल, मंजूषा बरडिया, कोषाध्यक्ष हर्षिता श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव स्वाति जैन का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button