श्री सर्वेश्वरी समूह के निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर से 250 से अधिक लाभान्वित,महापौर संजू देवी ने किया डॉक्टरों का सम्मान

कोरबा, 3 दिसंबर 2025। श्री सर्वेश्वरी समूह, शाखा बालकोनगर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के सहयोग से बालकोनगर के सेक्टर-4 स्थित अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम परिसर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जुकाम, खांसी, चर्म रोग, रक्तचाप, शुगर, पेट संबंधी समस्याएं, स्त्रीरोग, नेत्र रोग, गठिया, वात, बवासीर, जोड़ों के दर्द सहित कई बीमारियों की जांच कर लोगों का निःशुल्क उपचार किया। रक्त की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे जहां लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित थीं। उन्होंने शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टरों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया तथा निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर वास्तविक रूप से मानवता के रक्षक हैं जो दिन-रात लोगों की बीमारियों और समस्याओं को दूर करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं क्योंकि इनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को त्वरित उपचार मिलता है।
डॉक्टरों की टीम में डॉ. निषाद दत्ता, डॉ. लक्ष्मीकांत पटेल, डॉ. नागज्योति राठौड़, डॉ. दिव्या, ममता कुर्रे, विक्रम भीतर, सेकंड लकड़ा, मां कुंवर मरकाम, सुनीता शाह, वीरेंद्र कुमार साहू, उमेश कुमार, हरीश कुमार कश्यप और नीरज कुमार साहू ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर अवधूत आश्रम के पदाधिकारी संतोष शांडिल्य, पार्षद सत्येंद्र दुबे, रामायण सूर्यवंशी, आर.के. द्विवेदी तथा श्रीमती राजकुमारी देवांगन मौजूद रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचा सकें।




