शाह अब तक रिलीव नहीं हुए: आदेश की अवहेलना, रिलीव होने के बाद भी ऑफिस में काम कर रहे जपं सीईओ शाह

[ad_1]

उदयगढ़28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जपं कार्यालय में अवकाश के दिन  भी पहुंचे सीईओ शाह। - Dainik Bhaskar

जपं कार्यालय में अवकाश के दिन भी पहुंचे सीईओ शाह।

जनपद पंचायत उदयगढ़ के सीईओ पवन शाह का स्थानांतरण होने के बाद भी वे यहीं पर जमे हुए हैं। उनका स्थानांतरण 5 अक्टूबर को उदयगढ़ से विकासखंड भगवानपुरा (खरगोन) प्रशासनिक तौर पर हुआ था। लेकिन शाह अब तक रिलीव नहीं हुए।

स्थानांतरण की सूची निकलने के बाद 8 अक्टूबर को शाह रिलीव होने की बजाए मेडिकल अवकाश पर चले गए। 15 अक्टूबर को पुनः उदयगढ़ जनपद में अपनी ज्वाइनिंग दी और कार्य करने लग गए। जबकि स्थानांतरण आदेश में यह स्पष्ट था कि आदेश तत्काल प्रभावशील हो। उसके बाद भी स्थानांतरण हुए शाह को एक माह से अधिक समय हो गया था। इस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से अवर सचिव शोभा निकुम ने 11 नवंबर 22 को एक आदेश जारी किया। जिसमें स्थानांतरित अधिकारियों को एक तरफा रिलीव कर दिया गया।

आदेश के भी काम करते नजर आए : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की अवर सचिव के आदेश का भी पालन करना शाह ने उचित नहीं समझा। शनिवार को अवकाश के बावजूद वे अपने झाबुआ स्थित निवास से उदयगढ़ आए और कर्मचारियों के सहयोग से शासकीय रेकार्ड देखते नजर आए। सवाल उठता है कि एक तरफा रिलीव आदेश जारी होने के बाद कार्यालय का कौन सा रिकॉर्ड दुरुस्त किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button