Chhattisgarh

श्री रामार्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जयपुर – सर्वदेवमयी गौमाता की असीम अनुकम्पा से गुरू पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्रीराजेन्द्र दास देवाचार्यजी महाराज (श्रीरैवासा-वंदावन धाम) के पावन सानिध्य में संतों और वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति में कल 02 जुलाई को श्रीराधिका दासजी रूंगटा के निवास सी-5 कृष्ण बलराम , नियर रूंगटा हॉस्पिटल , कैलगिरी मार्ग मालवीय नगर जयपुर में श्री रामार्चा कार्यक्रम आयोजित है।

इसकी अगली कड़ी में 06 जुलाई को दीक्षा उत्सव तथा 07 और 08 जुलाई को श्रीपहाड़ी बाबा भक्तमाली गौशाला पानीघाट चौराहा चार संप्रदाय रोड , श्रीधाम वृन्दावन में गुरु पूजन तथा 09 और 10 जुलाई को श्रीअग्रपीठ श्रीधाम रैवासा , सीकर राजस्थान में गुरू पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित है। आयोजन समिति ने उक्त कार्यक्रमों में शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button