श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्‍त द्वारा 5 लाख का दान: ​​​​​​​बड़ोदरा के भक्त ने चांदी का मुकुट दान किया

[ad_1]

उज्जैन25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में इंदौर के महादेव सहारा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में चल रहे विकास कार्य हेतु रुपये 05 लाख रुपए दान दिया गया। इसके साथ ही गुजरात बड़ोदरा के चंद्रकांत एल.मंदाना द्वारा 4 किलो 595 ग्राम का चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दान करते है। महाकालेश्वर मंदिर समिति के चल रहे कार्यो को लेकर शुक्रवार को इंदौर के महादेव ट्रस्ट ने 5 लाख रुपए दान में दिए। साथ ही बड़ोदरा के भक्त चंद्रकांत एल.मंदाना द्वारा करीब ढाई लाख रुपए से अधिक का 4 किलो 595 ग्राम का चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।

देश भर से आने वाले श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दान करते है। बीते तीन महीने में भी कई बार नगद और चांदी सोने के छत्र और मुकुट दान में महाकाल मंदिर को प्राप्त हुए है।

13 जून को तमिलनाडु के भक्त ने 1 लाख 21 हजार दान किये थे।

21 जून को उज्जैन के मनोरंजन त्रिवेदी ने 27 ग्राम सोने का हार दान किया था।

22 जून को कानपुर के राकेश जायसवाल ने 2 किलो से अधिक का चांदी का छत्र दान किया था।

04 अगस्त को कनाडा के भक्त तरण वीर सिंह ने 04 किलो से अधिक का चांदी का मुकुट दान किया था।

13 अगस्त को उत्तर प्रदेश के भक्त अमित जैन ने 02 किलो 730 ग्राम का चांदी का छत्र अर्पित किया था।

दानदाता जन्‍मदिवस, पुण्‍यतिथि, विवाह वर्षगॉठ भी दान

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में दानदाता जन्‍मदिवस, पुण्‍यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन करवा सकते है, तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्‍यवस्‍था करवा सकते है। इसी प्रकार 11,000 देकर भक्‍त एक दिवस के अल्‍पाहार की व्‍यवस्‍था करवाकर अन्‍नदान के पुण्‍य का लाभ ले सकते है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button