श्री जटाशंकर धाम में मंगलवार को चंद्र ग्रहण: सूतक काल में बंद रहेंगे कपाट, मंदिर के पास पहुंचने पर नहीं रहेगी रोक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • The Doors Will Remain Closed During The Sutak Period, There Will Be No Restriction On Reaching Near The Temple

छतरपुर (मध्य प्रदेश)24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजावर तहसील क्षेत्र में श्री जटाशंकर धाम में कार्तिक माह की पूर्णिमा मंगलवार 8 नवंबर को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण और सूतक काल के दौरान मुख्य मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।

लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 8 नवंबर मंगलवार को चंद्र ग्रहण पड़ रहा है। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना और प्रवेश बंद रहने की धर्म सम्मत परंपरा है। धर्म शास्त्रों के विद्वानों द्वारा बताई गई धार्मिक मान्यताओं के अनुपालन के चलते 8 नवंबर मंगलवार को सुबह 8.29 बजे से शाम 6.20 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।

शिव कुंडों में स्नान बंद रहेगा
न्यास अध्यक्ष बताते हैं कि इस दौरान तीनों शिव कुंडों में स्नान करना बंद रहेगा। हालांकि श्रद्धालुओं के मंदिर के बाहर तक पहुंचने पर रोक नहीं रहेगी। इस दौरान लोग बाहर से दर्शन कर सकेंगे।

निर्धारित समय पर होगी आरती
न्यास कोषाध्यक्ष राकेश धतरा ने बताया कि चंद्र ग्रहण और सूतक काल का समय सुबह की मंगला आरती के बाद का और रात की शयन आरती के पहले का होने से आरती का समय परिवर्तन नहीं होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button