श्री गणेश जी की महाआरती में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

रायपुर, 31 अगस्त । महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास भगवान श्री गणेश जी की महा आरती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी क्रमशः श्री दूधाधारी मठ में विराजित गणेश जी एवं श्री बालाजी बाल गणेश उत्सव समिति मठपारा, रायपुर द्वारा आयोजित भगवान श्री गणेश जी की महा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
श्री दूधाधारी मठ में महा आरती शाम 7:30 संपन्न हुआ इसमें मठ मंदिर के मुख्तियार रामछबिदास जी, नागा जी महाराज तथा मठ मंदिर के पुजारी राम अवतार दास जी, राम लोचन दास जी, राम मनोहर दास, सचिन धारीवाल, निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। रात्रि 8:00 बजे राजेश्री महन्त रामसुंदर दास श्री बालाजी बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित महा आरती में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। यहां आयोजन समिति के द्वारा आतिशबाजी तथा ढोल- ढमाके के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। पंडाल में आयोजन समिति ने पुष्पमाला एवं शाल भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। महा आरती बाजे- गाजे के साथ संपन्न हुई। इसे प्रवेश नारायण शुक्ला एवं जय शुक्ला सहित उनके सहयोगियों ने संपन्न कराया। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजन समिति के सभी लोगों ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से हिमांशु दुबे, पंकज भूते,संजय निर्मलकर, प्रवीण निर्मलकर, अविनाश पांडे, अमन साहू, साहिल यादव, सतीश यादव, गौतम, हर्ष उरांव, सफल दुबे, गौरव सपहा, मनोज धीवर, युवराज निर्मलकर, नैतिक शुक्ला, अभय, अवि, मनोज यादव, दादू धीवर, पुण्डरी काक्ष वैष्णव, रवि यादव, चीनू यादव, साईं शर्मा, आर्यन यादव, गोविंद यादव सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य गण एवं मोहल्ले के सभी निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।