Anupama: अनुपमा की जिंदगी में हुई अनुज की एंट्री, माया और वनराज को लगेगा बहुत पड़ा झटका….

Anupama Spoilers: स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा का आने वाला ट्रैक काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. पिछले दिनों जहां अनुज और अनुपमा के अलग होने से दर्शक काफी उदास थे. हालांकि अब शो के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज सामने आ रही है. जी हां, अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां जल्दी ही खत्म होने वाली हैं.
अनुपमा में माया की एंट्री के साथ ही अनुज और अनुपमा के बीच में दूरियां आने लगी थीं. जिसके चलते अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से अलग हो गए थे. ऐसे में अनुज और अनुपमा के जुदा होने का असर बाकी रिश्तो पर भी पड़ता दिखाई दे रहा था. जिसके चलते डिंपल और समर ने भी शादी करने से इंकार कर दिया था.
हालांकि शो में फिर से सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां अनुपमा ने डिंपल और समर को शादी के लिए मना लिया है. तो वहीं पांखी ने मुंबई जाकर अनुज की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. जिसके बाद आखिरकार अनुज मुंबई से अहमदाबाद लौटने की तैयारी कर रहा है.
शो के आने वाले एपिसोड में ‘अनुज वनराज के पास फोन करके कहता है कि, वो जल्दी ही अपनी अनुपमा के पास वापस लौट आएगा और वो अनुपमा से बहुत प्यार करता है. साथ ही अनुज वनराज से डिंपल और समर की शादी ना तोड़ने की भी गुजारिश करता है.’
अनुज के वापस आने की खबर सुनकर जहां वनराज और माया के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वहीं अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा और अनुज फिर से एक हो पाएंगे या माया और वनराज दोनों लवबर्ड्स को अलग रखने में कामयाब हो जाएंगे.