Entertainment

श्रीलीला बनी रणवीर सिंह और बॉबी देओल की को-स्टार, मेगा प्रोजेक्ट में दिखेगा अब तक न देखा गया अंदाज!

श्रीलीला आज की तारीख में सबसे बड़ी सेंसेशन और उभरते सितारों में से एक हैं। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, दिल जीतने वाले एक्सप्रेशंस और बेहतरीन डांस मूव्स ने देशभर में धमाल मचा रखा है। लगातार हिट फिल्मों और ‘पुष्पा 2: द रूल’ के वायरल सॉन्ग ‘किस्सिक’ के बाद, वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद और फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं।

अपने जबरदस्त फैनबेस के साथ, जो उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, श्रीलीला अब इस साल ‘आशिकी 3’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। इसी बीच, इंडस्ट्री से आ रही खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वो दो दमदार सितारों रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी।

सूत्र के मुताबिक, “श्रीलीला रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ चुकी हैं। खास बात ये है कि तीनों ही एक्टर्स अपने किरदारों के लिए खुद को पूरी तरह से बदलने में जुटे हैं। इस फिल्म की डिमांड ही ऐसी है कि इसमें उनसे वो जोश और बदलाव देखने को मिलेगा, जो अब तक कभी नहीं देखा गया।”

इससे तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है! बॉलीवुड में नई होने के बावजूद, श्रीलीला ने इंडस्ट्री के दो बड़े और दमदार एक्टर्स के साथ एक मेगा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग से वो इस फिल्म में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

वहीं दूसरी तरफ, श्रीलीला बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं फिल्म आशिकी 3 से। इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। दोनों की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है और फैंस इनकी केमिस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button