Chhattisgarh

श्रीलंका में 5 मेडल जीत कर जांजगीर चांपा जिले का नाम रोशन करने वाले शानू राय को राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

जांजगीर चांपा। श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 5 मेडल अपने नाम किए ।।मेडल जीत कर वापस लौटे शानू राय को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, सहित जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि शानू राय जांजगीर के प्रशिक्षण केंद्र हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य हैं और वहां के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में इस खिलाड़ी ने मेंस एवं विमेंस मॉडलिंग,पावर लिफ्टिंग,वेट लिफ्टिंग,फिटनेस मॉडलिंग, बॉडी बिल्डिंग जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button