Chhattisgarh

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ 24 से होगा प्रारंभ

कोरबा/बरपाली, 22 नवम्बर । श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सलिहाभांठा निवासी नारायण प्रसाद जायसवाल के यहां होने जा रहा है कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ 24 नवंबर से 02 दिसंबर तक कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

कथावाचक पंडित जनार्दन प्रसाद दुबे जी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जायेगा। कथा का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दोपहर 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक अमृत रूपी कथा का रसपान कराया जायेगा।इस दौरान कथा को सफल बनाने में श्रीमती लखेश्वरी जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, गीतेन्द्र जायसवाल, इंद्रभान जायसवाल लगे हुए हैं। कथा का रसपान एवं भव्य कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होने के लिए नारायण प्रसाद जायसवाल के द्वारा आग्रह किया गया है ।।

Related Articles

Back to top button