श्रावण सोमवार को निकलेगी शिव जी की भव्य झांकी

सुरेंद्र ठाकुर
कोरबा/जमनीपाली, 27 जुलाई – विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के संयुक्त तत्वाधान में पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे देवों के देव महादेव की भव्य झांकी अयोध्यापुरी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी ।नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साडा कालोनी शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसका विधिवत समापन होगा।कोरबा महानगर संयोजक निहाल लाल ने सभी सनातनियो एवं शिवभक्तों को इस पुनीत कार्य मे सम्मलित होने की अपील की है।
व्यवस्था की जिम्मेदारी कमलेश तिवारी दर्री प्रखंड संयोजक, प्रियांशु पटेल सहसंयोजक,नील लाल दर्री प्रखंड साप्ताहिक प्रमुख,प्रवीण केसरी सह प्रमुख,शशांक राठौर दर्री प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख,संदीप साहू सह प्रमुख,अशोक साहू सुरक्षा प्रमुख,वत्सल सिंह सहप्रमुख, नैतिक गुप्ता,आयुष शर्मा वार्ड संयोजक,साई पोर्ते वार्ड सहसंयोजक को सौंपी गई है।