श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

धमतरी। शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में बुधवार को जिला विधिक साक्षरता प्राकिरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता टोप्पो द्वारा बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का अधिकार संरक्षक अधिनियम 2012, यातायात, दिव्यांगजनों के लिए बने विशेष कानूनी प्रावधान और बच्चों के अधिकार से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसे विद्यालय की विशेष शिक्षक श्रीमती सुचेता लोढ़े द्वारा साईन लेंग्वेज के जरिए बच्चों को समझाया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button