श्रम विभाग ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया केस: 700 कर्मचारियों को सात महीने का वेतन दिए बगैर ही बंद की दवा कंपनी

[ad_1]

खरगोन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन जिले के कसरावद की दवा कंपनी ने अपने 700 कर्मचारियों को सात महीने का वेतन दिए बिना ही उसे बंद कर दिया था। जिसके बाद मामले में श्रम विभाग ने गुरुवार को कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। खरगोन के प्रभारी श्रम अधिकारी अमित डूडवे ने बताया कि कसरावद की पेरेंट्रल ड्रग्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 700 कर्मचारियों का अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक का वेतन नहीं दिया।

करीब 6 करोड़ रुपए का वेतन बकाया है। कंपनी ने उत्पादन भी बंद कर दिया। इस मामले में लेबर कोर्ट में दो अलग-अलग केस विचाराधीन हैं। एक केस की सुनवाई 23 नवंबर को होना है, जबकि जुलाई से अक्टूबर के बीच वेतन से जुड़े केस की सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। इसी बीच श्रम आयुक्त कार्यालय दल ने सरकार को सूचना दिए बिना कंपनी बंद करने के मामले में सक्षम न्यायालय में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कंपनी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक की वसूली से जुड़ा केस भी विचाराधीन है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button