नर्मदापुरम में ब्लैकमेलर 3 पत्रकारों पर FIR: चोरी के माल की खबर रोकने 6 लाख अड़ीबाजी, भोपाल 2 पत्रकार समेत 3 गिरफ्तार

[ad_1]
नर्मदापुरम4 घंटे पहले
तथाकथित तीन पत्रकार गिरफ्तार हुए।
नर्मदापुरम के सोहागपुर में अधिमान्यता पत्रकार समेत तीन पत्रकारों द्वारा 6 लाख रुपए की अड़ीबाजी करने का मामला सामने आया है। तथाकथित तीनों पत्रकार एक व्यापारी से रुपए की ब्लैकमेलिंग करते सोमवार को गिरफ्तार हुए। तीनों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। ब्लैकमेलर पत्रकार एक ही अखबार के संपादक, विशेष संपाददाता और जिला ब्यूरोचीफ है। दो भोपाल और एक पिपरिया का निवासी है। एक आरोपी वाजिद पिता वसीर खान (50) निवासी भोपाल के पास जनसंपर्क विभाग से जारी तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार का कार्ड भी है। पुलिस ने कथित पत्रकार वाजिद खान, पवन सोनी, राजेश धाकड़ और शोएव उर्फ इकबाल खान के खिलाफ धारा 384, 420, 120-बी के तहत केस दर्ज किया।
व्यापारी को बेचा चोरी का माल, फिर अड़ीबाजी
शोभापुर के व्यापारी जकी अंसारी उर्फ जैसी पिता मोहम्मद रमजानी अंसारी (42) निवासी शोभापुर है। जिसका इलेक्ट्रिक पोल का व्यापार है। व्यापारी ने बताया कि 6 नवंबर को उसके दोस्त जितेन्द्र पुर्विया ने कॉल कर पूछा कि इलेक्ट्रिक पोल खरीदना है क्या। व्यापारी ने ट्रक ड्रायवर शोएव अली से माल की बिल्टी एवं बिल आदि चेक कर 23 नग बिजली के पोल खरीद लिए। जिसके एवज में 1,37,000 रुपए दिए। जितेन्द्र ने भी शोएव से लोहे एवं प्लास्टिक की चादरे 7 हजार रुपए में खरीदें। व्यापारी की फर्म शमा इलेक्ट्रानिक कम्पनी पर 6 नवंबर की शाम को आरोपी वाजिद खान, पवन सोनी एवं राजेश धाकड़ भोपाल से आएं। अपने आप को तीनों ने अखकार का संपादक, ब्यूरोचीफ बताकर फैक्ट्री की वीडियो बनाने लगे। फिर व्यापारी जकी अंसारी को कहा कि तूमने चौरी का माल खरीदा है, जिसकी रिपोर्ट थाना पथरोटा में दर्ज है। अब तुम जेल जाओगे। तुम्हारी इज्जत की धज्जिया उड़ जाएगी। तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तथाकथित तीनों पत्रकारों ने व्यापारी से खबर न छापने और वीडियो वायरल न करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए की मांग की।
एक दिन का समय मांगा, 2 लाख रुपए नगद दिए
टीआई विक्रम रजक ने बताया आरोपियों से व्यापारी ने रुपए के इंतजाम करने एक दिन का समय मांगा। 7 नवंबर सोमवार सुबह 8 बजे फरियादी जकी अंसारी के कारखाने पर तीनों पत्रकार पहुंचे और रुपए के लिए धमकाने लगे। व्यापारी ने 2 लाख रुपए नगद दिए। लेकिन ओर रुपए के लिए मांग की। शंका होने पर व्यापारी रुपए का इंतजाम का बहाना कर अपने दोस्त से शोभापुर पुलिस चौकी को सूचना भेजी। पुलिस ने तीनों आरोपी को कारखाने से पकड़ लिया।
तथाकथित पत्रकारों का मांगेगे रिकार्ड, जनसंपर्क विभाग को दी सूचना
एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया तथाकथित पत्रकारों में एक के पास तहसील स्तरीय अधिमान्यता का कार्ड भी है। हमने जनसंपर्क को पत्र लिख जानकारी दी है। तीनों का रिकार्ड भी निकाल रहे है।
Source link