Chhattisgarh

श्रद्धा महिला मंडल दवारा हिला ठेकाकर्मियों को साड़ी वितरित किया गया


बिलासपुर ,27 मार्च I बिक्रम संवत 2080 वसंत ऋतु चैत्र मास शुक्लपक्ष चतुर्थी (25/03/2023 चैत्र नवरात्र का चौथा दिन) को मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना उपरांत आस्था, अर्चना, सहायता, पर्यावरण संरक्षण से संमिश्रित भक्तिभावपूर्ण माहौल में श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने निविदा अंतर्गत कार्य कर रहे सभी 60 महिलाओं को साड़ी और खाने का पैकेट प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण की सीख में प्लास्टिक उपयोग को “ना” करने का आग्रह तो किया ही साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने को प्रोत्साहित करने का परामर्श दिया ।

उन्हे शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनकी बहू बेटियों को शिक्षित होने का प्रोत्साहन भी दिया । आने वाली बिलासपुर की भीषण गर्मी से स्वयं और उनके परिवार के बचाव हेतु सटीक सुझाव भी दिया ।
इस महत्वपूर्ण मौके पर उनकी सहयोगी श्रीमती रितांजलि पाल,श्रीमती राजी निवासन तथा कमिटी की सभी सदस्याएं मौजूद थी । सारा कार्यक्रम बिलासपुर के बसंत विहार क्लब में संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button