सजग नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में सहभागी बने

जांजगीर, 16 फरवरी । ग्राम तिलई में शासकीय महाविद्यालय अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रत्येक दिन की भांति बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्वानों के द्वारा व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया सर्वप्रथम शिक्षक श्री सुरेश कुमार साहू द्वारा सजग नागरिक कैसे बने तथा बनकर राष्ट्र के विकास के लिए अपना योगदान कैसे प्रदान करें इस विषय पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों से चर्चा की गई उन्होंने बताया कि अपना आदर्श नैतिक एवं चरित्रवान व्यक्ति को बनाएं तथा उनकी कृतियों से सीख लेकर अपना जीवन सफल बनाएं इससे सहज ही व्यक्ति का समाज का एवं राष्ट्र का विकास होगा ।
वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा के प्रमुख अविनाश सिंह ने अपनी सामाजिक संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को स्वयं के अलावा दूसरों के लिए कुछ कर गुजरने हेतु प्रेरित किया । श्री ओम प्रकाश कैवर्त्य के द्वारा जीवन में नैतिकता के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न महान व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा भौतिक विकास के साथ ही नैतिक विकास को महत्व देने की बात कही ।
शिवेंद्र गौतम के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण एवं रोजगार के अवसर इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । तथा 21वीं सदी में बदलते हुए परिवेश एवं तीव्र परिवर्तन के दौर में करियर के नए विकल्पों पर ध्यान देने की चर्चा की गई । शिविर के चतुर्थ दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री आरिफा परवीन उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन जयकुमार राय के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील साहू के द्वारा किया गया ।