Chhattisgarh
RAIPUR : खुले घर में घुसकर चोर ने साफ़ किये हाथ, अंगूठी और नकद लेकर हुआ फरार
रायपुर,05 दिसम्बर। राजधानी ने चोरी की वारदात में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ताजा मामला खमतराई के श्रीनगर का है जहां एक खुले घर के अंदर चोर घुस गया और उसे आलमारी में रखे गुल्लक से पैसे निकाल लिए और साथ ही 3 सोने अंगूठी की चोरी कर ली।
श्रीनगर में रहने वाली लक्ष्मी यादव ने बताया कि नगद और अंगूठी मिलाकर कुल 95 हजार की चोरी उनके घर में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा – 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस यह भी सोच रही है कि आरोपी को कैसे पता चला कि गुल्लक में इतनी रकम है और सोने की अंगूठी भी कहां रखी है इसकी जानकारी भी थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Follow Us