श्योपुर में मनाई भाई दूज: जेल पहुंचकर बहनों ने लगाया भाई को टीका, अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • After Reaching The Jail, The Sisters Applied The Vaccine To The Brother, Took An Oath Not To Commit A Crime

श्योपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर जिला जेल में गुरुवार को भाई दूज का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान बहनों ने जेल पहुंचकर भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाया। ईश्वर से उनकी जल्द रिहाई की कामना की। भाई दूज के अवसर पर कई बहनों ने अपने भाइयों से उपहार के रूप में यह वचन भी लिया। वह भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें फिर से जेल में आना पड़े। जेल प्रशासन द्वारा इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

कोरोना काल के दौरान जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करने 2 साल से रोक लगी हुई थी, लेकिन अब यह रोक हटा दी गई है। जेल प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाई दूज के त्योहार पर जेल में बंद बंदियों से उनकी बहनों की मुलाकात कराने, भाई दूज मनाने की छूट के निर्देश दिए हैं। इस भाई दूज के अवसर पर 100 के करीब बहने अपने कैदी भाइयों से मिलने जिला जेल पहुंची। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बारी-बारी से बहनों को जेल के गेट के भीतर बुलवाकर उनके भाइयों से मुलाकात कराई।

अपराध नहीं करने का लिया वचन

बहनें अपने भाइयों को जेल में देख भावुक होकर रोने लगी, फिर उन्होंने अपने भाई को समझाया कि उन्हें जेल में आकर अपने भाई से मिलने में शर्मिंदगी महसूस होती है। इसलिए, वह भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करें कि, फिर उन्हें जेल में आना पड़े। बहनों ने जेल के भीतर अपने भाइयों को लाड़ दुलार किया, उनके माथे पर मंगल टीका लगाया, नारियल देकर और मिठाई खिलाकर उनकी जल्द से जल्द रिहाई की प्रार्थना की।

कराहल के रारोन निवासी युवती कोमल ने अपने कैदी भाई से भाई दूज के उपहार के रूप में वचन लिया कि, फिर कभी वह भूल से भी इस तरह का कोई काम नहीं करेंगे कि, उन्हें फिर से जेल में आना पड़े। पूनम के भाई ने शपथ लेकर कहा कि, फिर कभी ऐसा नहीं होगा। जेल में अपने भाई से मिलने पहुंचे ममता बाथम का कहना है कि, उन्हें जेल में आकर भाई से मिलना अच्छा तो नहीं लगा, लेकिन भाई दूज के अवसर पर जेल में उनसे मुलाकात हो रही है, इस बात की खुशी भी है, वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि, उनके भाई की जल्द रिहाई हो और वह भविष्य में इस तरह का कोई काम न करें।

जिला जेल के जेलर व्ही एस मौर्य का कहना है कि, कोरोना के समय से पिछले 2 साल से जेल में मिलाई पूरी तरह से बंद थी, अब जेल प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बंदी भाइयों की उनकी बहनों से मुलाकात कराई जा रही है, सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button