श्योपुर में जमकर पथराव: पुरानी रंजिश पर दो गुटों में विवाद, मौके पर पुलिस तैनात; हालात सामान्य

[ad_1]

श्योपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर में पुरानी रंजिश के चलते रविवार की शाम करीब 7:15 बजे दो गुटों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की मारपीट कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए। इनके बीच जमकर पथराव हुआ, गनीमत यह रही कि, कोई हताहत नहीं हुआ। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंच वाली थाना पुलिस पहुंच गई जिसने भीड़ को हटाकर मामले को शांत कराया।

शहर के बाइपास रोड इलाके के शिवम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक परिवार का अपने ही समाज के दूसरे परिवार से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर इन दोनों गुटों के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े हो जाते हैं। रविवार को भी इसी तरह की बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया, फिर जमकर पथराव हो गया। विवाद बढ़ने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, कोतवाली टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, पुरानी रंजिश के चलते विवाद होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी है, टीम के लौटने के बाद ही कुछ बता सकेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button