श्योपुर पुलिस ने दी राहत: एएसआई-कांस्टेबल सहित 26 लोगों को लौटाए उनके गुम हुए मोबाइल

[ad_1]
श्योपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कई महीने पहले गुम हुए 26 लोगों के मोबाइल तलाश लिए, जिन्हें एसपी आलोक कुमार सिंह ने सोमवार की शाम प्रेस वार्ता बुलाकर पत्रकारों की मौजूदगी में संबंधित लोगों को लौटा दिया। इन लोगों में पुलिस विभाग के एएसआई चौबे और एक महिला पुलिस आरक्षक का नाम भी शामिल है, जिसे अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिला है।
एसपी आलोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि कई लोगों के मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कारणों के चलते गुम हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल को निर्देशित किया गया था कि, संबंधित लोगों के मोबाइल फोन ट्रेस किए जाएं। इस पर साइबर सेल ने संबंधित मोबाइलों को ट्रेस करके 26 एंड्राइड फोन इन की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है। सोमवार को एसपी आलोक कुमार सिंह ने कंट्रोल रूम से संबंधित लोगों को मोबाइल लौटाए। खोए हुए मोबाइलों को पाकर लोग बेहद खुश नजर आए।
Source link