श्योपुर-ढोढर नहर कैनाल के पास एक्सीडेंट: शाम 4 बजे बाइक से त्योहार पर सामान खरीदकर लौट रहे थे, तभी हो गई टक्कर; दो लोग घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • At 4 O’clock In The Evening, The Bike Was Returning After Buying Goods On The Festival, When The Collision Happened; Two People Injured

श्योपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाजार से सामान लेकर लौट रहे युवक की बाइक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से टकरा गई। इससे दोनों बाइकों पर सवार 2 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला श्योपुर-ढोढर नहर कैनाल पर तिल्ली डेरा गांव के पास का है। बताया गया है कि भट्टी का सहराना गांव निवासी युवक कपिल और बाबू आदिवासी सोमवार को दीपावली का त्योहार बनाने के लिए श्योपुर शहर से सामान खरीद कर शाम 4 बजे बाइक से अपने घर भट्टी का सहराना गांव लौट रहे थे। इसी दौरान डेरा गांव के पास नहर कैनाल के कच्चे रास्ते पर सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। दोनों बाइकों पर सवार 2 लोग घायल हो गए। आरोपी बाइक सवारों को भी चोटें आई हैं, लेकिन वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button