शौर्य स्मारक का मेंटेनेंस नहीं, जंगली घास उगी: पीडब्ल्यूडी के पास आने पर हुई पैसों की कमी, सीपीए बंद होने के बाद बिगड़े हाल

[ad_1]

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सेना और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 साल पहले 2016 में तैयार हुए शौर्य स्मारक के लॉन में 4 फीट तक ऊंची जंगली घास और पौधे उग गए हैं। - Dainik Bhaskar

सेना और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 साल पहले 2016 में तैयार हुए शौर्य स्मारक के लॉन में 4 फीट तक ऊंची जंगली घास और पौधे उग गए हैं।

सेना और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 साल पहले 2016 में तैयार हुए शौर्य स्मारक के लॉन में 4 फीट तक ऊंची जंगली घास और पौधे उग गए हैं। घास के बीच में दूसरे जंगली पौधे भी उगने लगे हैं। गार्डन में लगे गुलाब और दूसरे पौधों की भी कटिंग नहीं हो रही है। नतीजा 41 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ देश में अपने आप में अनूठा शौर्य स्मारक बदहाल हो गया है।

ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को घास के बीच में बिच्छू और सांप का डर हमेशा सताता रहता है। शौर्य स्मारक का निर्माण सीपीए ने किया था और वही इसका रखरखाव कर रहा था। लेकिन सीपीए बंद होने के बाद अब पीडब्ल्यूडी इसका रखरखाव कर रहा है।

इसलिए काम बंद… सीपीए के कार्यकाल में सफाई, सुरक्षा, बागवानी से संबंधित कार्य कर रहे कांट्रेक्टर के 2 करोड़ के भुगतान बकाया है। इस वजह से इन लोगों ने काम बंद कर दिया। पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्युटिव इंजीनियर आरपी गुप्ता ने बताया कि काम शुरू करा दिया है। लेकिन जब तक यूएडीडी से राशि नहीं मिलेगी पुराना भुगतान संभव नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button