Chhattisgarh

शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

एमसीबी, 14 अक्टूबर 2025 I सैनिक स्कूल अंबिकापुर जो रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित है, मेंड्राकला, जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ में स्थित है। विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE–2026) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा।

योग्य अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर 30 अक्टूबर 2025 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी एनटीए द्वारा जारी सूचना पत्र में उपलब्ध है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी प्रवेश सूचना पत्र में परीक्षा की पात्रता, पद्धति, पाठ्यक्रम, शुल्क संरचना, आरक्षण नीति, परीक्षा तिथि एवं अन्य सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का उल्लेख किया गया है।

Related Articles

Back to top button