Chhattisgarh

मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में शिक्षक दिवस पर कांग्रेस करेगी सेवानिवृत्त गुरुओं का सम्मान

रायगढ़, 04 सितंबर । शहीद नंदकुमार पटेल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गयी राष्ट्र निर्माण व समाज हित में समर्पित गुरुजनों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान करने की गौरवशाली परंपरा व परिपाटी का अनवरत निर्वहन करते हुए उनके पुत्र मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल शिक्षकों का सम्मान करते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में मंत्री उमेश पटेल के अगुवाई व संरक्षण में “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुसौर द्वारा शिक्षाविद् सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर, 5 सितंबर, सोमवार को प्रातः 10 बजे शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बड़े भंडार, प्रांगण में ” सेवा निवृत्त शिक्षकों का “सम्मान समारोह” आयोजित किया गया है।

इस गौरवपूर्ण आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाधर चौधरी, जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष सुशील भोय, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा की उपस्थिति में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त गुरुओं का सम्मान किया जाएगा। इस सम्मान समारोह को गौरवशाली बनाने की तैयारी में पुसौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button