हनुमान मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाव: भिंड में डॉ. हनुमानजी के दर्शन से असाध्य रोगों से मिलती मुक्त, लाखों श्रद्धालु ने किए दर्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Free From Incurable Diseases Due To The Darshan Of Dr. Hanumanji In Bhind, Lakhs Of Devotees Visited

भिंड9 मिनट पहले

दंदरौआ धाम के हनुमान जी का भव्य स्वरूप दर्शन।

भादौं मास के आज अंतिम मंगलवार है। इस दिन श्रद्धालु को बुढ़वा (बड़ा) मंगलवार के रूप मनाते है। भिंड जिले के हर छोटे- बड़े हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगलवार श्रद्धभाव से मनाया गया। सबसे ज्यादा भीड़ दंदरौआ धाम स्थित सखी हनुमान मंदिर पर देखी गई। यहां पर श्रद्धालु पांच, सात, ग्यारह मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी के दर्शन करते है उन्हें असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए श्रद्धालु इन्हें डॉक्टर हनुमान जी के नाम से भी बुलाते है।

आज बुढ़वा मंगलवार को दंदरौआ धाम के हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं का मेला रहा। लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु, अंजनी के लाल के दर्शनों की प्रतिक्षा में दंदरौआ धाम पर दो से तीन घंटे कतार में खड़े रहते है। इसके बाद रामभक्त हनुमान के दर्शन कर रहे है। श्रद्धा का ऐसा सैलाव बना हुआ है। श्रद्धालुओं में अनूठा श्रद्धभाव बना हुआ है। हनुमानजी के दर्शनों की प्रतिक्षा में कतार में खड़े श्रद्धालु भगवान श्रीराम का संकीर्तन व जयकारे पूरे वक्त लगाते नजर आ रहे हैं। यहां मंदिर पर ब्रह्म मुहूर्त में चाेला श्रृंगार व हवन पूजन के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पट खोले गए। दंदरौआ धाम पर फूल बंगला सजा है। रामनाम संकीर्तन हो रहे हैं। अखंख रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ भी भक्त श्रद्धाभाव से कर रहे हैं।

दर्शनाथियों की भीड़ से रास्तों पर लगा जाम।

दर्शनाथियों की भीड़ से रास्तों पर लगा जाम।

प्रशासनिक अफसर तैनात

दंदरौआ धाम स्थित हनुमान जी के दर्शन मात्र से शरीर के असाध्य रोगों का निवारण हो जाता है। हर साल आज के दिन लाखों की संख्या में भक्त डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने आते हैं। आज भी बढ़ी तादाद में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। यहां श्रद्धालुओं के विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अफसर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में हर जगह मौजूद है। दर्शनों के लिए आने वाले लोगों और जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए है। यहां एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मंदिर परिसर में डॉक्टर की टीम मौजूद है।

आज के दिन रामजी को सुनाया था सीता जी का समाचार

दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने बताया कि आज के ही दिन हनुमान जी ने माता सीता की खोज पूरी करके लंका से लौटे थे। इस दिन ही हनुमानजी ने भगवान राम को माता सीता का लंका में होने का समाचार सुनाया था। इससे खुश होकर राम भगवान ने उन्हें गले से लगाया और अपने सबसे प्रिय भक्त होने का सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि दंदरौआ धाम में हनुमानजी सखी रूप में दर्शन देते हैं। दंदरौआ धाम के हनुमानजी हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी करते हैं।

श्रद्धालुओं का लगा तांता

भिंड जिले में दंदरौआ धाम के हनुमान मंदिर के अलावा कांक्क्षी सरकार हनुमान मंदिर, रावतपुरा धाम हनुमान मंदिर, डिडी हनुमान मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, जामना हनुमान मंदिर, लहार में मढ़यापुरा हनुमान मंदिर, खेरापति हनुमान मंदिर समेत अन्य छोटे बड़े हनुमान मंदिरों पर भी श्रद्धा का सैलाव उमड़ा। इन मंदिरों पर अखंड रामायण, भंडारा समेत अन्य धार्मिक आयोजन चल रहे हैँ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button