राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच: बच्चों की शिकायतें सुनी गई, अध्यक्ष बोले – जब तक निराकरण नहीं होगा, तब तक बंद नहीं होगी शिकायतें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • The Complaints Of The Children Were Heard, The President Said Until The Solution Is Not Resolved, The Complaints Will Not Be Closed

खरगोन4 घंटे पहले

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने खरगोन के स्थानीय महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में बेंच का आयोजन किया। बेंच के माध्यम से उन्होंने 700 से अधिक शिकायतों को सुना और तत्काल सम्बंधित विभाग के संज्ञान में लाकर मौके पर उनका निराकरण करने निर्देश दिए।

बैंच के दौरान करीब 100 प्रकरणों में आदेश जारी किए गए। बाकी प्रकरणों को दिल्ली ले जाया गया। एनसीपीसीआर अध्यक्ष कानूनगो ने मीडिया से कहा कि देश में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और उनकी शिकायतें सुनने और उनके निराकरण करने के लिए शीर्ष निकाय है। अभी राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने तय किया है कि राज्यों के बाल आयोग से मिलकर देश के 75 जिलों में जहां अनुसूचित जनजाति की आबादी 20 प्रतिशत से अधिक है वहां बेंच लगाएंगे। जहां उनकी शिकायतों को सुनकर उनके निराकरण पर सार्थक कार्य किया जाएगा। उन्ही में से एक बेंच खरगोन में आयोजित की गई। यह बेंच अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गई है। बेंच के दौरान राज्य बाल अधिकार आयोग के सदस्य द्रविन्द्र मोरे, राकेश प्रजापति, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एएसपी मनीष खत्री, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी राकेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निराकरण होने पर ही शिकायतें क्लोज होगी एनसीपीसीआर कानूनगो ने कहा कि एक एक शिकायतों का जब तक निराकरण नही होगा तब तक कोई भी शिकायत बन्द नही होगी। बेंच के लिए जिन शिकायतों या आवेदनों का पंजीयन हुआ है। सभी शिकायतें दिल्ली जाएगी और उन पर संज्ञान लेकर सम्बंधित विभागों से लगातार अपडेट स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी। स्थानीय प्रशासन द्वारा निराकरण करने के बाद ही शिकायतें क्लोज होगी। जिन बच्चों से हम मिले है या नही लेकिन उनके आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

हिमेन ज्युमा से पीड़ित बालक के उपचार के लिए जोधपुर एम्स में अध्यक्ष ने सलाह ली

बैंच के दौरान आयोग के अध्यक्ष के समक्ष दामखेड़ा के 2 वर्षीय बालक के पिता ईश्वर पंवार ने अपने बच्चे की बीमारी के संबंध में अवगत कराया। उनके पुत्र यमजीत हिमेन ज्युमा बीमारी से पीड़ित है। जिसमें बच्चें की जबान होंठो से काफी बाहर निकल आयी है। बच्चें की हालत देखते हुए अध्यक्ष कानूनगो ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जोधपुर में विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह से उपचार के सम्बंध में चर्चा की। अध्यक्ष कानूनगो ने डॉक्टर से कहा कि देश में कही भी इस बीमारी का उपचार है तो जानकारी निकाले। वहां उनका इलाज के प्रयास किये जायेंगे। यमजीत के पिता ईश्वर ने बताया कि यमजीत का उपचार अरविंदो अस्पताल में किया गया मगर लाभ नहीं हो पाया है।

अध्यक्ष ने निमाड़ी व्यंजनों की रेसिपि जाननी चाही

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष कानूनगो का बेंच स्थल महाविद्यालय में जिले की आदिवासी झलक दिखाते दल ने स्वागत नृत्य के साथ स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष कानूनगो ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर प्रभारियों से रूबरू हुए। बेंच स्थल पर ही महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रताओं द्वारा सजाई गई फ़ूड स्टॉल का भी निरीक्षण कर रेसिपी भी जानी। यहां कार्यक्रताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए है। अध्यक्ष कानूनगो ने कार्यकर्ताओं से व्यंजनों की रेसिपी के छोटे-छोटे वीडियो बनाने बनाकर लोगो तक निमाड़ी व्यंजनों का प्रसार करने का आव्हान किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button