सोहागी हादसे के बाद एक्शन में परिवहन अमला: दो दिन में 92 बसों के चालान, डेढ़ लाख रुपए टैक्स बकाया वाला ट्रक जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Challan Action Against 92 Buses In Rewa Within Two Days, A Truck With Arrears Of One And A Half Lakh Rupees Seized
रीवा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रीवा जिले में तीन दिन पहले नेशनल हाईवे 30 में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन अमला एक्शन में आ गया है। दो दिनों के भीतर सोहागी घाटी में चेकिंग लगाकर 92 बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं डेढ़ लाख रुपए टैक्स बकाया होने के बाद भी एक ट्रक फर्राटा मारते हुए जा रहा था। जिसको जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को और परिवहन चेकपोस्ट हनुमना प्रभारी आरबी सिंह के साथ मिलकर चाकघाट सहित जिले में कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 41 यात्री बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 116000 का राजस्व वसूल किया गया।
वहीं रीवा-सीधी मार्ग में गुढ़ के पास एक ट्रक को पकड़ा है। जिसका 1,57,000 रुपए मध्य प्रदेश का मोटरयान कर बकाया था। ऐसे में जब्त कर गुढ थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। बता दें कि चेकिंग अभियान रीवा-प्रयागराज रोड पर चेकपोस्ट चाकघाट पर, रीवा-हनुमना, रीवा-सीधी, शहडोल-रीव और रीवा-सतना रोड पर की गई।
चालानी कार्रवाई से यात्री बसों के संचालकों पर काफी हड़कंप मचा हुआ है। दीपावली त्योहार के चलते इस समय यात्री बसों पर यात्रियों का आवागमन, काफी ज्यादा हो रहा है। जिसके चलते आज यात्री बसों के ऊपर चेकिंग अभियान निरंतर तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा।
Source link