शुजालपुर शराब दुकान पर हंगामा: सेल्समैन ने पैसे मांगे, तो कर दी मारपीट; CCTV सामने आया, 3 युवकों पर FIR

[ad_1]

शुजालपुर8 घंटे पहले

शुजालपुर मंडी में रेलवे फाटक के पास अंग्रेजी शराब व देशी शराब की कंपोजिट दुकान पर हंगामा हो गया। शराबियों ने दुकान के सेल्समैन से मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

शराब दुकान से बेचे गए शराब क्वार्टर के लीकेज निकलने पर खरीदने वाले युवकों ने उसे रिप्लेस करने के लिए दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। युवक लकड़ी लेकर दुकान पर सेल्समैन से मारपीट करने पहुंचे थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने शराब दुकान सेल्समैन विवेक सिंह की शिकायत पर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

एफआईआर दर्ज कराते हुए फरियादी विवेक ने बताया कि वह शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 5 नवंबर की रात करीब 9 बजे देसी शराब दुकान पर था। शुभम बडला क्वार्टर लेने आया और एक सफेद का क्वार्टर मांगा। रुपए मांगने पर उसने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद शुभम ने गाली-गलौज शुरू कर दी और झूमझटकी कर चला गया। थोड़ी देर बाद अपने साथी दीपक व चंदन के साथ वापस दुकान पर आया। उसने अंदर घुसकर दुकान में काम करने वाले पवन मीणा को हाथ पकड़कर दुकान के सामने सड़क पर ले गए और तीनों ने पवन मीणा के साथ मारपीट की, जिससे पवन को चोट भी आई है। तीनों आरोपियों पर फरियादी ने मुफ्त में शराब न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button