शुजालपुर में ट्रैक्टर चोर गिरोह गिरफ्तार: MP के जिलों से ट्रैक्टर चुराकर राजस्थान भेजते थे, 7 हजार रुपए तनख्वाह भी मिलती थी

[ad_1]

शुजालपुर2 घंटे पहले

मध्यप्रदेश के सीहोर, शाजापुर, राजगढ़ सहित कई जिलों से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें राजस्थान के भरतपुर में बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में शुजालपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस गिरोह का सरगना फरार है, लेकिन पुलिस ने 7 हजार के मेहनताने में चोरी के ट्रैक्टर को एमपी से राजस्थान तक पहुंचाने वाले दो ड्राइवरों को 2 ट्रैक्टर के साथ हिरासत में लिया है।

शुजालपुर मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से चोरी किए गए ट्रैक्टर को एक युवक खुद चलाकर शुजालपुर होते हुए राजस्थान के भरतपुर की तरफ नहीं जा रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो ट्रेक्टर के दस्तावेज नहीं मिले और युवक ने पूछताछ में कबूल कर लिया कि वह चोरी का ट्रैक्टर केवल 7 हजार की मजदूरी में एमपी से राजस्थान की बॉर्डर तक पहुंचाने का ठेका लेता है। यह ट्रैक्टर मध्य प्रदेश से होता हुआ राजस्थान के भरतपुर जिले में सरगना द्वारा बताई गई जगह पर डिलीवर करना होता था। भरतपुर में चोरी के ट्रैक्टर गिरोह की दूसरी कड़ी बेचने और ठिकाने लगाने का काम करती थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ले जा रहे राजेश गुर्जर से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह ग्राम भीलखेड़ी, थाना पीपलरावां, जिला देवास का रहने वाला है। उन्हें यह ट्रैक्टर भीलखेड़ी, थाना पीपलरावां का हुकुम गुर्जर चोरी करने के बाद उपलब्ध कराता था। राजेश की निशानदेही पर चोरी का एक अन्य ट्रैक्टर भी ग्राम पटवारी के पास से जंगल से बरामद हुआ है। यह ट्रैक्टर पीपलरावां देवास से ही चुराया गया था और उसे बेरछा थाना अंतर्गत ग्राम बटवाड़ी के पास जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था।

रात में चलाते ट्रैक्टर ताकि पुलिस किसान समझकर छोड़ दे…
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि मध्य प्रदेश से राजस्थान के भरतपुर तक ट्रैक्टर को पहुंचाने में 2 दिन का समय लगता था। पकड़े गए राजेश गुर्जर और सुरेश मालवीय ने बताया कि वे ट्रैक्टर केवल रात में ही चलाते थे, ताकि जांच के दौरान उन्हें पुलिस किसान समझकर आसानी से छोड़ दे।

जमीन में गड्ढा में गाढ़कर छुपाते थे ट्रैक्टर…
पूछताछ में राजेश गुर्जर और सुरेश मालवीय की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य ट्रैक्टर भी ग्राम बटवाडी थाना बेरछा से बरामद किया। पुलिस जब पहुंची तो हैरत में पड़ गई, क्योंकि यह ट्रैक्टर जमीन के अंदर 7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर नालेनुमा जगह पर छुपाकर ऊपर से मिट्टी और झाड़ियां डाल दी गई थी। पुलिस ने इसे मशक्कत कर बाहर निकाला।

चोरी के बाद बीमा लेकर ट्रेक्टर ठिकाने लगाने की भी आशंका…
पुलिस ने पीपलरावां जिला देवास से चोरी हुआ जॉन डियर ट्रैक्टर 7 फीट गहरे गड्ढे में छुपा होकर बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के माध्यम से यह भी तलाश कर रही है कि कहीं ट्रैक्टर के चोरी होने के बाद बीमा कंपनी से क्लेम लेकर ट्रैक्टर को औने पौने दाम में बिना दस्तावेज बेचने से संबंधित कोई लिंक तो नहीं है?

सरगना फरार, भरतपुर भी नहीं गई पुलिस…
बाले बाले मुखबिर की सूचना में पुलिस को 10 लाख रुपए कीमत के दो ट्रैक्टर मिले, लेकिन चोरी की दोनों एफ आई आर शाजापुर जिले के बाहर दर्ज होने से स्थानीय पुलिस आरोपियों का पुलिस रिमांड भी नहीं ले पाई, आरोपियों को जमानत दे दी गई। हालांकि पुलिस ने देवास जिले की पुलिस को आरोपी और बरामद हुए ट्रैक्टर सुपुर्द किए हैं। शुजालपुर पुलिस गिरोह के सरगना हुकुम गुर्जर और राजस्थान के भरतपुर में संचालित होने वाले नेटवर्क भी नहीं पहुंची।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button