शुक्रिया भाईजान, अल्ला आपको सलामत रखें: बीच रास्ते मे 108 पायलट याकूब खान ने आशा कार्यकर्ता के साथ करवाया महिला का प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In The Middle Of The Way, 108 Pilot Yakub Khan Along With Asha Worker Got The Woman Delivered, Mother And Child Both Healthy
जबलपुर25 मिनट पहले
धरहर गाँव से 108 मे राँझी अस्पताल आ रहीं महिला को अचानक ही तेज़ प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद 108 एंबुलेंस के पायलट और आशा कार्यकर्ता ने मिलकर गाड़ी मे ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। महिला ने खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया, अपनी बच्ची को हाथ में लेते ही महिला ने 108 एंबुलेंस चालक को कहा “शुक्रिया भाई जान-अल्लाह आपको सलामत रखे”।
राँझी सिविल अस्पताल मे तैनात 108 पायलट मोहम्मद याकूब के पास सूचना आती है कि सुंदरपुर के पास आदिवासी बाहुल्य गांव धरहर में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसके बाद वह आशा कार्यकर्ता संगीता को लेकर धरहर गांव पहुंचते हैं और फिर गर्भवती महिला को लेकर जैसे ही गांव से बाहर निकलते हैं तो महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगती है समय व्यर्थ ना करते हुए आशा कार्यकर्ता संगीता और 108 चालक मोहम्मद याकूब ने गाड़ी में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाते हैं।
108 मे ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने के बाद उसे राँझी सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों ही भर्ती हैं, महिला और बच्ची स्वास्थ्य हैं। पायलट मोहम्मद याकूब ने बताया कि वह 10 साल से 108 चला रहा हैं, इस मर्तबा कई बार ऐसा समय भी आया हैं जब महिलाओं का गाड़ी मे ही प्रसव करवाना पड़ा हैं। आज भी कुछ इस तरह की मंजर सामने आ गया था जब उसे आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर डिलेवरी करवाना पड़ा।
Source link