पति ने भाई वेलफेयर सोसायटी से सहायता मांगी: पहले तलाक लिया फिर दंपती ने दोबारा की आपस में शादी, एक साल में ही फिर तलाक की नौबत

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पति-पत्नी ने तलाक के बाद दोबारा शादी की और एक साल साथ रहने के बाद विवाद होने पर दोबारा तलाक लेने जा रहे हैं।
पति-पत्नी के विवाद के बाद तलाक लेने और दोबारा शादी करने के तो कई मामले सामने आए हैं। लेकिन, पहली बार ऐसा मामला आया है जिसमें पति-पत्नी ने तलाक के बाद दोबारा शादी की और एक साल साथ रहने के बाद विवाद होने पर दोबारा तलाक लेने जा रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि पति उसे खर्चा नहीं देता और उस पर कई तरह के बंधन लगाता है। जबकि पति की शिकायत है कि पत्नी उसके और बच्चों के साथ मारपीट करती है और उसे मैरिटल रेप में फंसाने की धमकी देती है। उसने भाई वेलफेयर सोसायटी से विधिक सहायता मांगी है।
2009 में शादी हुई थी, 2019 में तलाक हो गया था
भाई संस्था के फाउंडर मेंबर जकी अहमद ने बताया कि वर्ष 2009 में दोनों की शादी हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। साल 2016 तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर दंपती के बीच झगड़े शुरू हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि 20 फरवरी वर्ष 2019 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। इस दौरान बेटी की कस्टडी महिला के पास रही जबकि बेटे ने कोर्ट में पिता के साथ रहने की बात कही थी।
पत्नी ने लिखित में मांगी थी गलतियों की माफी
पति ने बताया कि तलाक के दो साल बाद एक दिन उसकी पत्नी बच्चे से मिलने के बहाने उसके घर आई थी। इसके बाद पत्नी ने पूर्व में की गलतियों की लिखित में माफी मांगी। पति ने बच्चों की खातिर उसे माफ कर दिया। इसके बाद 2021 में दोनों ने परिजनों की सहमति से आर्य समाज मंदिर में दोबारा शादी कर ली। एक साल तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर उसका बर्ताव बदल गया और उसने बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।
कोर्ट पहुंची पत्नी
घरेलू हिंसा व भरण पोषण के लिए दिया आवेदन…
जकी अहमद ने बताया कि यह मामला थाने पहुंच गया। काउंसलिंग के बाद दोनों को समझाइश दी गई। उधर पत्नी ने कोर्ट में घरेलू हिंसा व भरण पोषण के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद पति ने उनकी संस्था से विधिक सहायता मांगी है। मामले में महिला को आवेदन वापस लेने और बच्चों के भविष्य के लिए साथ रहने के संबंध में काउंसलिंग दी जा रही है। अभी तक दो बार तीन-तीन घंटे की काउंसलिंग हो चुकी है।
Source link