रेशम केंद्र के दो अधिकारी निलंबित: नर्मदापुरम में रेशम किसानों के नाम पर अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार, परिजन को दिलाया लाभ

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के रेशम विभाग बनखेड़ी क्षेत्र में रेशम किसानों के नाम पर अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया गया। रेशम कलस्टर के दो प्रभारियों ने किसानों की आड़ में अपने परिजनों को लाखों रुपए की योजना का लाभ दिलाया। भ्रष्टाचार करने वाले दोनों अधिकारियों को निलंबित किया। रेशम संचालनालय आयुक्त मनु श्रीवास्तव ने रेशम विस्तार क्लस्टर पथरकुही प्रभारी संतोष तिवारी और क्लस्टर बनखेड़ी प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा (ऑपरेटिव्ह/प्रवर्तक) के निलंबन के आदेश दिए।
रेशम विस्तार क्लस्टर पथरकुही के प्रभारी संतोष तिवारी और रेशम विस्तार क्लस्टर बनखेड़ी के प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा ने अपनी पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार किया। संतोष तिवारी ने ग्राम कौली में आदिवासी किसान की भूमि सिकमी पर लेकर योजना क्रियान्वयन एवं भुगतान में वित्तीय अनियमिताएं की। बनखेड़ी क्लस्टर के प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों को अनुचित तरीकें से सरकारी योजना का लाभ दिलाया, योजना क्रियान्वयन एवं भुगतान में भ्रष्टाचार किया। 26 मई 2022 को विभाग द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में ये दोनों प्रथम दृष्टया दोषी पाएं गए। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में सुनील तिवारी का मुख्यालय जिला रेशम कार्यालय बैतूल और जगदीश विश्वकर्मा का मुख्यालय जिला रेशम कार्यालय नरसिंहपुर रहेगा।
Source link