शुक्रवार को खजराना गणेश और रणजीत हनुमान के दर्शन: गजानन और पवनपुत्र का हुआ सुंदर श्रृंगार, भक्तों ने किए जयघोष

[ad_1]

इंदौर40 मिनट पहले

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। नए वस्त्र गणेश जी को पहनाए। सुंदर फूलों से बना हार भगवान को पहनाया। रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी सुंदर श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारियों ने भगवान की आरती कर चांदी के पात्र में भगवान को मिष्ठान का भोग अर्पित किया। मंदिर की मान्यता है की यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। कई भक्त यहां अपनी मनोकामना के लिए उल्टा स्वस्तिक बनाते है।

इधर, रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जी का सुंदर श्रृंगार किया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया। भगवान को नए वस्त्र पहनाए। विभिन्न किस्म के फूलों से बना हार पहनाया। आकड़े के पत्तों पर चंदन से जय सीता-राम लिखकर पत्तों की माला भगवान को अर्पित की। मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने भगवान का विधि विधान से पूजन कर उनकी आरती की। भगवान को मिठाई का भोग अर्पित किया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने भगवान का जयघोष भी किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button