शिवरीनारायण में युवक ने लहराया धारदार हथियार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर धारदारनुमा हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी द्वारा राहगीरों को डराने-धमकाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2025को थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बॉम्बे मार्केट शिवरीनारायण क्षेत्र में एक युवक धारदार हथियार लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदारनुमा हथियार बरामद किया। आरोपी की पहचान भीम सारथी (उम्र 22 वर्ष), निवासी थाना शिवरीनारायण के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया। आगे की कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक तारकेश पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में संभावित अप्रिय घटना को टालते हुए लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।