शिवरीनारायण में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मदरसा और गौ माता औषधालय का निर्माण हटाया गया

जांजगीर-चांपा, 16 अक्टूबर। नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए निर्धारित भूमि से अवैध कब्जा हटाया। करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्रफल वाली इस भूमि के 15 डिसमिल हिस्से पर इस्लाहुल मुस्लिमिन शिक्षा समिति (मदरसा) और गौ माता औषधालय द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था।

नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व में ही संबंधित संस्थाओं को 15 अक्टूबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद गुरुवार सुबह 7 बजे प्रशासनिक टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को पूरी तरह हटाकर भूमि को नगर पंचायत के कब्जे में ले लिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह भूमि नगर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु सुरक्षित की गई थी, जिस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।