‘शिव’मय हुई संस्कारधानी: नर्मदा तट ग्वारीघाट सहित 17 जगहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हुआ ‘महाकाल लोक’ का सीधा प्रसारण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Live Telecast Of The Launch Of Mahakal Lok Through LED Screens At 17 Places Including ‘Narmada Coast Gwarighat’

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का संस्कारधानी में भी सीधा प्रसारण किया गया। नर्मदा तट ग्वारीघाट के साथ-साथ शहर के अनेक मंदिरों में भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराया गया। बाबा महाकाल के महाकाल लोक के लोकार्पण के चलते संस्कारधानी शिवमय हो गई।

अनेक जगहों पर दीपों को प्रज्वलित कर बाबा महाकाल की विशेष आराधना की गई। नगर निगम ने इसके लिए अनेक व्यवस्थाएं की थी। जिसके कारण आज संस्कारधानी शिवमय हो गई। बाबा महाकाल के महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का मुख्य कार्यक्रम ग्वारीघाट में आयोजित किया गया था।

ग्वारीघाट के उमाघाट, शिव मंदिर गणेश चौक संजय नगर, बड़ी खेरमाई मंदिर परिसर, सांई मंदिर सिविल लाईन, काली माई मंदिर बिलहरी, राधाकृष्ण मंदिर मस्ताना चौक रॉंझी, प्राचीन हनुमान मंदिर मेन रोड़, संत रविदास मंदिर, चरहाई हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर छोटा फुहारा, ईश्वर प्रेम आश्रम, खेरमाई मंदिर मानस भवन के बाजू से, सुप्तेश्वर गणेश मंदिर रतन नगर, दुर्गा मंदिर धनवंतरी नगर, संकट मोचन हनुमान मंदिर गौतम जी की मढ़िया, मयूर कला मंदिर चुॅंगी चौकी, मंदिर परिसरों और आस-पास स्थित जगहों पर एलईडी स्क्रीन, लाईट्स, साउंड, कुर्सी, टेबल, टेंट आदि की व्यवस्थाएं कराकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नागरिकों तक पहुंचाया गया।

इस दौरान केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, निगमायुक्त शेर सिंह मीणा, अपर आयुक्त महेश कोरी, एसडीएम विद्या अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button