शिवपुरी में बाढ़ के हालात: 2 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आए, स्कूलों की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Due To Torrential Rains Of 2 Hours, Rivers And Streams Came In Spate, School Holidays, Administration Issued Alert
शिवपुरी17 मिनट पहले
शिवपुरी जिले में 2 दिन रुक-रुक के लगातार बारिश हो रही थी। इसके बाद बीते बुधवार की देर शाम शहर में दो से तीन घंटे जमकर बारिश हुई। जिससे शहर के नाले उफान पर आ गए। पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालात ये कि पुलिस सहित नगरीय प्रशासन को सड़कों पर उतरना पड़ा। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को स्कूल की छुट्टी गुरुवार को घोषित करनी पड़ी। साथ ही अलर्ट भी जारी करना पड़ा कि अगर कोई आवश्यक काम नहीं है तो नगरवासी अपने घरों से बाहर न निकलें। बीते बुधवार को हुई अंचल में तेज बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, बारिश के पानी किसानोंके खेतों में भर गया तो कई किसानों की पकी हुई फसलें खराब होने तक की नौबत आ गई है। वहीं दूसरी ओर मड़ीखेड़ा डेम के कैचमेंट एरिया में भी हो रही बारिश के चलते डेम में पानी बढ़ने लगा है। इसी के चलते बुधवार शाम डैम के भी 2 गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।
इन कॉलोनी में भरा पानी, सड़कें लबालब
गौरतलब है कि मंगलवार से शिवपुरी जिले में बारिश का दौर शुरू हुआ था। जो बुधवार को भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार देर शाम शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। क्योंकि राजेश्वरी रोड, विष्णु मंदिर रोड, पुराने बस स्टैंड स्थित नाले सहित मीट मार्केट का नाला, झांसी तिराहे की पुलिया, बाबू क्वार्टर की पुलिया पर पानी ऊपर से बहने लगा। इसके चलते सटे हुए बने मकानों में पानी भर गया। इसके अलावा आदर्श नगर कालोनी, न्यू शिव कालोनी, शंकर कालेानी, नबाब साहब रोड सहित तमाम क्षेत्र में पानी भरना शुरू हो गया।
सड़कों पर उतरा अमला
तेज बारिश के एकाएक नालों में आए उफान के बाद प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस ने इन हालातों से निपटने के लिए सबसे पहले तो शहर की सड़कों पर माइक के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया कि अगर किसी भी व्यक्ति को बाजार में आवश्यक काम नहीं है तो वह बाजार न आएं। बारिश में अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। हालात ये बने की पुलिस को उफान मारते नालों पर बेरिकेड्स लगाकर आवागमन को रोकना पड़ा। शहर के माधव चौक चौराहे, पुरानी शिवपुरी, फिजीकल, मीट मार्केट, तात्याटोपे समाधि पर वेरीकेट लगाकर ओवर फ्लो वाले स्थानों से लोगों की आवाजाही पर रोक दी, ताकि किसी भी घटना दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। नगर पालिका अमले को जेसीबी लेकर निचली बस्ती में भरे पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। पानी की निकासी के लिए नगर पालिका ने बाबू क्वार्टर, झांसी तिराहा, छत्री रोड सहित पटेल नगर की पुलिस को जेसीबी से तुड़वा दिया ताकि पानी की निकासी हो सके और कालोनियों में जल भराव को रोका जा सके।
Source link