मंदसौर गौरव दिवस की तैयारियां शुरू: सोधनी स्तंभ से मंदसौर शहर तक होगी गौरव दौड़ यात्रा

[ad_1]
मंदसौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर शहर के गौरव दिवस के लिए आज शाम को विशेष बैठक का आयोजन सुशासन भवन स्थित सभागृह में किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि गौरव दिवस के लिए सोंधनी विजय स्तंभ से मंदसौर शहर तक विशेष गौरव दौड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
गौरव दिवस के लिए कार्यक्रम 1 महीने तक आयोजित होंगे। इस दौरान जिला खेल विभाग द्वारा अलग अलग प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। वहीं शहर के प्रत्येक व्यक्ति को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इ
सके साथ ही गौरव दिवस के लिए बनी सभी समितियों को अपने-अपने कार्यक्रमों की फाइनल सूची तीन दिन में तय करने को कहा गया है।
शिवना नदी के तट पर योग का कार्यक्रम भी होगा। वही सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति स्थापना के एक दाल बनाए गया है जो मूर्ति के निर्माण और स्थापना को लेकर तैयारी करेगा।
बैठक के दौरान मंदसौर एसडीएम सहित गौरव दिवस समिति से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी, समिति सदस्य मौजूद रहे।
Source link




