शिवपुरी में पुलिस ने रुकवाया मौत का खेल: जमीन में 24 घंटे के लिए करतबकार लेने वाला था जमीन में समाधि

[ad_1]
शिवपुरी22 मिनट पहले
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में एक करतब दिखाने वाले ने जमीन में 24 घंटे के लिए समाधि लेने का फैसला ले लिया। हालांकि, यह करतब के खेल का ही एक हिस्सा था। परंतु समाधि लेने से पहले पुलिस ने करतबकार को पकड़ लिया। उसे जमीन के भीतर समाधि नहीं लेनी दी।
24 घंटे जमीन में समाधि लेने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार शहर के तुलसी नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में राजस्थान के जयपुर से आए करतबकार बादशाह आजाद की टीम द्वारा साइकिल का करतब दिखाया जा रहा था। शनिवार की शाम करतब दिखाने वाले कलाकार बादशाह आजाद के द्वारा 24 घंटे के लिए जमीन के अंदर समाधि लेने का करतब दिखाने की तैयारी की जा रही थी। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी। परंतु भूमिगत समाधि लिए जाने की भनक देहात थाना पुलिस को लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जान जोखिम में डालने वाले इस खेल को करने से कलाकार को रोक दिया। हालांकि करतबकार बादशाह आजाद का कहना था कि वह इसी प्रकार के करतब दिखाने में माहिर है परंतु मौत के इस खेल को पुलिस द्वारा नहीं खेलने दिया।
Source link