शिवपुरी में चोरों ने चुराई अनाज से भरी बोरी: ऑटो में रखा 60 किलो का सरसों का कट्टा बाइक पर ले गए, CCTV में कैद

[ad_1]
शिवपुरी9 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में एक और चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जहां गल्ले की दुकान के सामने खड़े ऑटो से दो बाइक सवार युवक एक किसान का सरसों से भरा 60 किलो बजनी कट्टा बाइक पर रखकर चोरी कर ले गए। यह घटना बैराड़ नगर के धौरिया रोड़ स्थित हजारी परिहार के गल्ले की दुकान के सामने घटित हुई जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित किसान ने घटना की शिकायत बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जौराई गांव का निवासी रिंकू धाकड़ अपने परिजनों के साथ एक ऑटो में रखकर मूंगफली,सरसों आदि बेचने आया था। जैसे ही किसान रिंकू अपने परिजनों के साथ मूंगफली तुला रहा था तभी बाइक सवार दो युवक ऑटो में रखा सरसों से भरा कट्टा बाइक पर रखकर चोरी कर ले गए। ऑटो से सरसों का कट्टा गायब होने पर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तब घटना का पता लगा।
स्मैकियों ने की चोरी
चोरी की इस घटना के संबंध में पीड़ित किसान और आसपास के लोगों ने बताया कि ऑटो से सरसों का कट्टा चोरी करने वाले बाइक सवार दोनों युवक पास ही के गांव के हैं और दोनों स्मैक का नशा करते हैं।
Source link