शिवपुरी में गाली के बदले मौत दे दी: पिता ने पड़ोसी के दादा को गालियां दी, तो बेटे को पत्थर से पटककर मार डाला- फिर नदी में फेंका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • The Father Abused The Neighbor’s Grandfather, Then Thrashed The Son With A Stone And Then Threw Him Into The River.

शिवपुरीएक घंटा पहले

शिवपुरी के खोड़ चौकी थाना क्षेत्र के दरगवां मजरा रकाईपुरा गांव से 11 नवंबर 12 साल का छात्र कृष्ण लापता हो गया था। उसका शव 12 नवंबर को तलैया किनारे नग्र हालत में पत्थरों से दबा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरु की थी। पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सही निकला परिजनों का शक

कृष्ण बंशकार के पिता मुलायम बंशकार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि 11 नवंबर को आखिरी बार पड़ोसी नाबालिग के साथ दिखा था। वहीं, जब कृष्ण शाम ढलने के बाद भी घर नहीं पहुंचा, तलाशने के बाद भी कृष्ण का कोई सुराग नहीं लगा था इसकी सूचना खोड़ चौकी को दी गई। इसके बाद कृष्ण के परिजन सहित पुलिस कृष्ण को तलाशने में जुट गए थे।

तलैया किनारे अर्धन्नग हालत में पत्थरों से दबा मिला था शव

कृष्ण बंशकार की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, तभी 12 नवंबर की दोपहर वन विभाग के क्षेत्र में जमानिया नर्सरी में बनी बसंता तलैया में नाबालिग मृत अवस्था में पत्थरों से दबा मिला। पत्थर से दबा होने से परिजनों से हत्या की आशंका जताई। साथ ही पुलिस को नाबालिग के साथ कुकृत्य का भी अंदेशा था। इसके साथ ही कृष्ण को अपने साथ ले जाने वाला नाबालिग भी लापता हो गया था। पुलिस लापता हुए नाबालिग की तलाश में जुट गई थी।

बदले की भावना में कर दी हत्या

खोड़ चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शंका के घेरे में चल रहे आरोपी नाबालिक युवक बरेला तिराहे पर देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जब युवक से पूछताछ की तो सामने आया कि युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम बदले की भावना के चलते दिया गया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि मृतक के पिता ने उसके दादा से कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी। जिसके चलते मृतक के पिता मुलायम बंशकार ने आरोपी के दादा को गालियां दी थी। इसी बात को लेकर आरोपी युवक ने बदले की भावना से ठा​न ​ली, कि वह उसके बेटे की हत्या कर देगा।

इसके बाद आरोपी नाबालिग ने मामला शांत हो जाने के बाद युवक को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और मासूम के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से लाश को तालाब में फेंककर उपर पत्थर फेंक दिए। पुलिस ने इस नाबालिग आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग लाए पत्थर, मृतक के कपड़े बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मासूम की लाश अर्धनग्न हालात में मिली थी जिसके चलते उसके साथ कुकृत्य की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में कुकृत्य की पुष्ठि नहीं हुई। आरोपी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मृतक के पेंट में हवा भरने से उसके पैर तालाब में नहीं डूब रहे थे इसी के चलते उसने कृष्ण के पेंट को उतार कर पास में फेंक दिया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button