शिवपुरी बिजली कटौती अपडेट: पढ़िए…शहर के किन क्षेत्रों में 2 घंटे नहीं आएगी लाइट

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के कारण एक बार फिर बिजली कंपनी बिजली कटौती करने जा रही है। आवश्यक रखरखाव के लिए आज 33/11 के.व्ही. बिजली फीडर फतेहपुर, 11 के.व्ही.न्यू बस स्टैंड बिजली फीडर एवं 11 के.व्ही. मनियर बिजली फीडर पर 21 अक्टूबर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 33 के.व्ही. बिजली फीडरों के बंद रहने से 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से जुड़े हुए सभी क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी मुदगल कॉलोनी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us