शिवपुरी पुलिस ने किया हत्यारे पिता को गिरफ्तार: ढाई साल के मासूम बेटे की हत्या कर बक्से में किया था बंद; परिचित महिला के घर छुपा था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Two And A Half Year Old Innocent Son Was Killed And Locked In A Box; Was Hiding In The House Of A Familiar Woman

शिवपुरी39 मिनट पहले

शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनीयर में सौतेले पिता ने 4 अक्टूबर को अपने ढाई साल के मासूम बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों बीवियों के साथ करवाचौथ मनाने आया था आरोपी

मासूम को मौत के घाट उतारने वाला बहसी पिता लखन कुचमुदिया बेटे की हत्या करने के बाद घर से फरार चल रहा था लेकिन करवाचौथ की आधी रात वह अपनी दोनों पत्नी दीपा और रानी से मिलने आया था। आरोपी लखन अपनी दोनों पत्नियों के साथ दो घंटे ही रुका था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी। पुलिस जब तक पहुंची तब तक आरोपी लखन घर से भाग चुका था।

पुलिस लगातार आरोपी लखन की तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी लखन उसके मनियर स्थिति घर के पास एक अपने परिचित महिला के घर में छुपा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने बीते रात आरोपी लखन कुचमुदिया को गिरफ्तार कर लिया है।

ये था पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के मनीयर में 4 अक्टूबर की एक सौतेले पिता लखन ने ढाई साल के मासूम बेटे को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसने बच्चे की लाश को घर के अंदर ही एक लोहे के बक्से में छिपाकर अगली रात का इंतजार कर रहा था, अगली रात लखन ने बेटे की लाश को ठिकाने लगा कर मामला रफादफा करने की योजना बनाई थी। इसी दौरान लखन ने अपनी दोनों पत्नी दीपा और रानी को बंधक बना कर दूसरे कमरे में रखा हुआ था। अगली शाम किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक लाश को रात होने से पहले ही घर के अंदर रखे बक्से में से बरामद कर लिया था। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पिता लखन मौके से फरार हो गया था। पुलिस लगातार लखन की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी लखन पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद आरोपी लखन को पुलिस के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button