शिला पट्‌टी पर नहीं लिखा दानदाता का नाम: सीएम राइज स्कूल का सीएम ने किया भूमि पूजन, जमीन दान देने वाले को भूले

[ad_1]

अशोकनगर5 मिनट पहले

महिदपुर गांव के सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन की सिला पट्टी में 4 बीघा जमीन देने वाले बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी का नाम ना होने से ग्रामीणों और चंदेरी विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रघुवंशी ने सीएम राइज स्कूल के लिए लाखों रुपए की जमीन दी थी, लेकिन उनका ही नाम नहीं लिखा गया है। वह स्वार्गवासी हो गए है, उनके साथ बहुत बडा अन्याय होगा।

दरअसल, शनिवार को अशोकनगर जिले के तीन सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन हुआ है। इसमें से एक महिदपुर गांव का भी स्कूल है। इस स्कूल के लिए भूमि दान में देने वाले व्यक्ति का सिला पट्टी में नाम नहीं लिखा गया। जब शिला पट्टी को चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान देखी, तो जमीन दान में देने वाले बृजेंद्र सिंह रघुवंशी का नाम नहीं लिखा था।

उन्होंने बताया कि स्कूल को भी उनका नाम देने के लिए मैं सीएम तक मांग करूंगा। आज गांव में उनकी वजह से स्कूल बन रहा है उन्होंने लगभग 50 लाख रुपए की भूमि स्कूल के लिए दान में दी थी। मैं इस बात को हर जगह रखूंगा। साथ ही यह भी मांग रखूंगा कि स्कूल का नाम भी उनके नाम से जोड़ा जाए ।

सोशल मीडिया पर भी विरोध शुरू

जैसे ही गांव के लोगों ने जिला पट्टी पर सीएमएस स्कूल के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति का नाम देखा और वह लिखा हुआ। दिखाई नहीं दिया तो सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध शुरू कर दिया है। रघुवंशी समाज के लोगों ने उनका नाम ना होने पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इससे गांव के लोगों में अधिक रोष है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button