शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर: पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा मुख्य आयोजन, CM-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री होंगे शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • The Main Event Will Be Held At Police Line Ground, CM Union Road Transport Minister Will Be Involved

मंडला5 मिनट पहले

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 7 नवंबर को मंडला आगमन होने जा रहा है। जहां वे पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडला संसदीय क्षेत्र की पांच सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर है।

तैयार हो रहा आयोजन स्थल

सभा स्थल में वृहद स्तर का टेंट लगाया जा रहा है तो वहीं पुलिस लाइन की सड़क का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही हैलीपैड से आयोजन स्थल तक आने-जाने के दौरान तय प्रोटोकॉल अनुसार वाहन व्यवस्था भी की गई है।

बसों का रूट परिवर्तित

यातायात प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही नैनपुर मार्ग की बसों का रूट भी डायवर्शन कर जबलपुर रोड से रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए 4 से अधिक स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसमें मैहर बाबा ग्राउंड में आम पब्लिक एवं बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शहीद स्मारक ग्राउंड पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस एवं एलआईसी के सामने आदि स्थानों पर वीआईपी पार्किंग व्यवस्था की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button