प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में खिलाया जाए शतरंज का खेल, विद्यार्थियों की बढे़गी बौद्धिक क्षमता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए. इस दौरान ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से सीएम भूपेश बघेल को टार्च रिले भेंट किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था.।
भिलाई के अलंकार निर्णायक की भूमिका निभाएंगे, चुने गए 6 खिलाड़ी ओलंपियार्ड में शिरकत करेंगे. छत्तीसगढ़ के काफी स्कूलों में शतरंज का खेल खिलाया जाता है. इस तरह का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का राज्य बन गया है, लेकिन हमारी इच्छा है कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में सतरंग का खेल खिलाया जाए, इससे विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विकास होगा।.
मुख्यमंत्री ने कहा 75 जगहों से मशाल रैली निकाली जानी थी. 61वें नंबर पर रायपुर का था. इसका आयोजन चेन्नई में होने जा रहा है. 88 देशों के 2000 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से किरण अग्रवाल ने दो बार देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार भी पूरी उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ से किरण अग्रवाल रिकॉर्ड बनाएंगी और आगे जाएंगी।.
छत्तीसगढ़ का बालोद पूरे देश का पहला ऐसा जिला है, जहां स्कूल इन चेस की शुरुआत की गई है. इसे बढ़ावा देने के लिए दंतेवाड़ा के एक स्कूल में भी शतरंज के खेल की व्यवस्था की गई है. हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश के सभी स्कूलों में शतरंज की व्यवस्था हो, ताकि बच्चे आगे बढ़ सकें. छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़े. इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।.