Chhattisgarh

शिक्षिका ज्योति सराफ को दिव्यांग शिक्षा पर शोधपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित – उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों ‘दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा’ पुस्तक का विमोचन

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल के अंतर्गत दिव्यांग जनों के अधिकारों और अवसरों पर केंद्रित पुस्तक ‘दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा’ का राज्य स्तरीय विमोचन रायपुर स्थित होटल सॉलिटेयर में आयोजित समारोह में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पुस्तक का विमोचन किया और इसे दिव्यांगजन व उनके परिवारों के लिए “मार्गदर्शक और सहायक ग्रंथ” बताया।

इस गरिमामयी अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के कुरदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ज्योति सराफ को उनके रचनात्मक व शोधपरक लेखन योगदान के लिए प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दिव्यांग और सामान्य छात्रों के लिए समान रूप से उपयोगी पुस्तक

ज्योति सराफ ने जानकारी दी कि यह पुस्तक न केवल दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बल्कि सामान्य छात्रों के लिए भी लाभकारी है। इसमें दिव्यांगजनों से संबंधित सरकारी योजनाएं, आवेदन प्रक्रिया, संसाधन, संपर्क सूत्र आदि सरल भाषा में समझाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button