शिक्षाकर्मी कल्याण संघ अऩुकंपा नियुक्ति की मांगों को लेकर 31 वें दिन धरने पर
रायपुर। शिक्षाकर्मी कल्याण संघ ने अपनी अऩुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से लगातार अपनी मांगों के लिए बूढ़ा तालाब धरना स्थल रायपुर में शनिवार को 31 वें दिन धरना दिया । संघ ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द अनुकंपा नियुिक्ति का आदेश जारी कर अपना वादा पूरा करें।
संघ की प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि वनांचल,संवेदनशील व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवाएं देते हुए बड़ी संख्या में शिक्षकर्मी दिवंतग हो गए है। शिक्षक संवर्ग अनुकम्पा नियम की शर्ते जटिल है, इसलिए संघ की मांग है कि नियमों को शिथिल कर परिजनों व आश्रितों को सरकार जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति दे। ताकि वह सहज जीविकोपार्जन कर सके। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था लेकिन समिति की रिपोर्ट अब तक जारी नहीं की गई है। संघ की मांग है कि सरकार समिति की रिपोर्ट जल्द जारी कर दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजनों को जल्द से जल्द अऩुकंपा नियुक्ति दे। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर से धरना जारी है। 13 नवम्बर से 20 दिनों में मांग पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है नहीं तो सरकार के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाने की बात कही हैं ।